पानी में उगने वाले कुछ पौधे लगाकर घर की सुंदरता बढ़ाए, सुंदरता के साथ-साथ हर मौसम में हरियाली का एहसास पाए।
आमतौर पर सभी को पता होता है कि सभी पौधे मिट्टी में ही उगाए जाते है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते है, जिन्हे पानी में भी उगा सकते है। अमूमन ये पानी में उगाए जाने वाले पौधे घर के अंदर इनडोर प्लांट्स के तौर पर घर की सुंदरता और घर के अंदर हरियाली लाने के लिए उगाए जाते है। पानी में उगने वाले पौधों कि खास बात ये है कि अधिकांश पौधों को कम धूप और कम देखभाल की जरुरत होती है. इन्हे पारदर्शी कांच की बोतल या जार में लगाकर उगा सकते है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो के पास कहा इन सब कामो के लिए इतना समय रहता है, इसके बावजूद भी इन प्लांट्स के लिए समय निकाला जा सकता है, क्योकि बहुत ही कम समय में इनकी देखभाल की जा सकता है और दूसरी बात यह भी है की शहरो में रह रहे लोगो के पास पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं होती है, इसकी भी समस्या नहीं हो सकती है, क्योकि इन्हे बहुत कम जगह की आवश्यकता होती है।
तो आइये जानते है इन पौधों के बारे में
1. मनी प्लांट
यह पौधा बहुत ही प्रसिद्द है और अक्सर लोगो के घर में देखने को मिल जाता है। मनी प्लांट की लताओं का हरा रंग आँखों को सुकून देने के साथ-साथ घर की सुंदरता को भी बढ़ाता है। इस पौधे को कांच की बोतल या फिर जार में अपनी सुविधानुसार लगा सकते है। कोशिश करे कि मनी प्लांट को ऐसी जगह पर रखे, जहा इसे रोशनी और हवा मिल सके। हफ्ते में दो बार इसके पानी को बदले, ताकि इसके हरे पन में प्रभाव न पड़े।
2. ड्रेसिना
इस पौधे को धूप की जरुरत नहीं होती। इस पौधे को खिड़की के पास रखना अच्छा माना जाता है। यह पौधा अपने तने और पत्तियों की खूबसूरती के वजह से बहुत पसंद किया जाता है। यह पौधा अपने आस-पास की हवा के गुणवत्ता में सुधार करता है। इसे जार में पत्थर की मदद से टिकाकर पानी में उगा सकते है। इसकी ज्यादा देखभाल न की जाय तब भी यह कई दिनों तक जीवित रहता है।
3. बैम्बू
इसे घर के अंदर ड्राइंग रूम में लगाना अच्छा माना जाता है। इसकी हरियाली मन को बहुत रास आती है। कांच के जार या बोल में पानी भरे और इस पौधे को लगाए। पौधे को स्थिर रखने के लिए जार या बोल में नीचे थोड़ा पत्थर भर सकते है। इस पौधे का ऊपरी हिस्सा जब ज्यादा बढ़ जाए तो उसकी छटाई कर दे, इससे बढ़त अच्छी बनी रहेगी और दिखने में भी अच्छा लगेगा।
4. स्पाइडर प्लांट
यह पौधा सभी मौसम में एक जैसा रहने वाला पौधा है। इस पौधे को पानी में लगाते समय इस बात का ध्यान रखे कि इसकी पत्तिया पानी में न डूबी रहे, अगर पत्तिया पानी में डूबी हुई है तो ये बहुत जल्दी मुरझा जाती है, इसलिए केवल जड़ो को ही पानी के अंदर रखे। यह कम रोशनी और आंशिक सूर्य के प्रकाश दोनों में बढ़ता है। इसकी ख़ास बात यह है कि ये पौधा प्रदूषण और विषैली गैसों से वातावरण को शुद्ध करता है।
5. पीस लिली
घर की फिजा को खुशबूदार बनाने के लिए पीस लिली लगा सकते है। यह हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ घर की सुंदरता बढ़ाता है। इसे छाँव में रखा जाता है। दूसरे पौधों की तुलना में पीस लिली को ज्यादा नहीं छाटना पड़ता है, पर अन्य पौधों की अपेक्षा इसे थोड़ा ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। हालांकि, अगर लिली या पत्ता मुरझाए, तब छटाई कर सकते है।
तो ये कुछ पौधे है जिन्हे आप केवल पानी में उगाकर अपने घर की सुंदरता बढ़ा सकते है। सुंदरता के साथ-साथ जब ये पौधे घर के अंदर रखे जाते है तो सबकुछ हरा-भरा लगता है। जब आस-पास का वातावरण हरा-भरा रहता है तो मन भी प्रफुल्लित रहता है। ऐसा माहौल ही अपने आप में एक अलग एहसास होता है।